अजमेर| वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा का 13 वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को रीजनल सेंटर अजमेर के कार्यालय पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में दिसंबर 2018 व जून 2019 परीक्षा में उच्चतम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों का मैडल व डिग्री देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा प्रो० आर एल गोदारा द्वारा की गयी । कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में श्री मति गोदारा तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के परीक्षा नियंत्रक प्रो० बी अरुण कुमार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथियों के परिचय के पश्चात् राष्ट्र गान और विश्विद्यालय का कुलगीत गाया गया। जिसके बाद सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत सत्कार साफा, खादी की माला, श्रीफल और बुके देकर किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण क्षेत्रीय केंद्र अजमेर के निदेशक डॉ. अनुरोध गोधा द्वारा दिया गया। इसके उपरांत विशिष्ट अतिथि प्रो० बी अरुण कुमार द्वारा दीक्षांत समारोह के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत सभी स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वर्ण पदक व डिग्री प्रदान कि गयी। कार्यक्रम के अंतिम दौर में अध्यक्षीय उद्बोधन कुलपति प्रो० गोदारा द्वारा दिया गया। जिसमे कुलपति प्रो० गोदारा द्वारा सवर्ण पदक प्राप्त करने वाले सभी छात्र छात्राओं को राष्ट्र और समाज के प्रति अपना दायित्व का निर्वहन ईमानदारी से करने का आव्हान किया गया । कार्यक्रम के अंत में सहायक कुलसचि श्री रविसागर बुआ द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय केंद्र जयपुर के निदेशक डॉ. जे के शर्मा व दयानन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकान्त शर्मा, व डॉ. रफीक, क्षेत्रीय केंद्र अजमेर के निदेशक डॉ अनुरोध गोधा, सहायक कुलसचिव श्री रवि सागर बुआ, अनुभाग अधिकारी श्री मनोज खत्री, यूडीसी श्री सी पी माथुर सहित क्षेत्रीय केंद्र अजमेर का पूरा स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री मति गीता झा द्वारा किया गया।
Manoj Khatri
Section Officer
VMOU, RC Ajmer
9413695618