दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर लूट का प्रयास

केकड़ी 26 फरवरी *पवन राठी*
शहर की कटला मस्जिद के निकट स्थित एक मकान में लूटेरे घुस गए और घर मे महिलाओं को बंदूक दिखा कर रुपये गहने मांगे।अचानक हुई इस वारदात से घर की महिलाएं सकपका गई लेकिन हिम्मत करके वे चीखने चिल्लाने लगी।महिलाओं की चीख पुकार सुनकर अडोस पड़ोस के लोग तत्काल वंहा पंहुच पाते इससे पूर्व ही मौके की नजाकत को भांप कर लूटेरे बाइक पर सवार होकर भाग छुटे।तीन लूटेरे बाइक पर सवार होकर आए थे।
दिन दहाड़े घटित इस वारदात से पूरे शहर में सनसनी फैल गई और अफरातफरी व्याप्त हो गई

सूचना मिलने पर केकड़ी पुलिस ने मोकाये वारदात स्थल पर पंहुच कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
कुछ समय से शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ता ही जा रहा है जो शहर वासियो के लिए चिंता का विषय बना हुवा है।

error: Content is protected !!