जी डी बड़ाया हॉस्पिटल व हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जी डी बड़ाया हॉस्पिटल में वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर सेंट विल्फ्रेड कॉलेज के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा, जी डी बड़ाया हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ पी के सारस्वत
, क्लीनिकल एडमिनिस्ट्रेटर नीतू मिश्रा हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अजमेर मैनेजर कमल सिंह जी के साथ हॉस्पिटल का स्टाफ मौजूद था । सेंट विल्फ्रेड ग्रुप व जी डी बड़ाया हॉस्पिटल के मानद सचिव डॉ केशव बड़ाया ने वृक्षारोपण करने पर सभी को साधुवाद दिया तथा भविष्य में और अधिक इस तरह की पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियां जारी रखने का आव्हान किया।
