नियमित आजीविका से वंचित परिवारों को किया राशन वितरण

कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद भी झुग्गी बस्ती में रहने वाले व लोक कलाकारों,मूर्ति बनाने वाले परिवारों की जिंदगी अभी भी पटरी पर नहीं आ पा रही है दैनिक मजदूरी अभी भी नहीं मिल पा रही है जिसके चलते दो वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज होना पड़ रहा है जिसको देखते हुए राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों के लिए परिवारों के लिए तीन सप्ताह का राशन जरूरतमंद परिवारों की झुग्गी झोपड़ी तक वितरण किया गया
यह वितरण लोहागल झुग्गी बस्ती,माकड़वाली कालबेलिया बस्ती,चन्दप्रभु नगर झुग्गी बस्ती,कबीर नगर,नाथ बस्ती सोमलपुर नाथ बस्ती,काकरिया की ढाणी,शाही की ढाणी, गगवाना में 560 परिवारों को राशन वितरण किया गया इस राशन किट के अंतर्गत (आटा 10 किलो, चावल 10 किलो, दाल 2 किलो, चीनी 2 किलो, रिफाइंड तेल 2 लीटर, नमक 1 किलो, सोयाबीन 1 किलो, धनिया 250 ग्राम, मिर्च 250 ग्राम, हल्दी 250 ग्राम, चाय 250 ग्राम, आदि। वेजिटेबल किट (5 किलो आलू, 2 किलो प्याज आदि) हाइजीन किट (मास्क -3, सैनिटाइजर -2, रूमाल / तौलिया -1, लॉन्ड्री साबुन 2, बाथ सोप 2, सेनेटरी नैपकिन पैकेट आदि) शामिल किया गया
संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा के अनुसार कोरोना वायरस के चलते जिंदगी अभी भी सामान्य नहीं हो रही अभी भी झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों लोक कलाकारों,मूर्ति बनाने वाले परिवारों को २ वक्त की रोटी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए संस्थान द्वारा सभी जरूरतमंद परिवारों का सर्वे कर राशन वितरण किया गया
कार्यक्रम के अंतर्गत संस्थान के कार्यकर्ता दीपक चंदू मंजू चांदनी रवि का योगदान सरहनीय रहा

error: Content is protected !!