सरपंच संघ अब नई रणनीति से सरकार पर बनाएंगे दबाव, आक्रामक रुख अख्तियार करेंगे

8 मार्च को सरपंच विधानसभा कूच की तैयारी में
28 फरवरी को प्रदेश के सभी विधायकों के देंगे विधनसभा में मुद्दा उठाने हेतु ज्ञापन
5 मार्च मासिक बैठक कोरम का करेंगे बहिष्कार

राजस्थान सरपंच संघ प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल की अध्यक्षता व पुर्व प्रदेशाध्यक्ष व संरक्षक भंवरलाल जानू व प्रदेश संयोजक महेन्द्र सिह मझेवला के सानिध्य में आयोजित की गई।
राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री शक्तिसिंह रावत ने बताया कि पिछले कई महीनों से सरपंच अपने विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं मगर सरकार द्वारा सरपंचों की मांगों के प्रति सकारात्मक रुख नहीं अपनाने की वजह से आंदोलन तेज करने करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त विधानसभा घेराव के साथ जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई गयी।
बैठक के दौरान सात संभागों जयपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर व बीकानेर संभाग प्रभारी नियुक्त किये गये। 28 फरवरी को राजस्थान प्रदेश के सभी विधायकों को ज्ञापन देकर विधानसभा में मुद्दा उठाने हेतु आग्रह किया जाएगा।
संघर्ष के चरण में 1 व 2 मार्च को सभी संभाग प्रभारी जिला मुख्यालयों पर सरपंच संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक करेंगे। पंचायत समिति स्तर पर 3 मार्च को बैठक आयोजित कर विधानसभा का घेराव की रणनीति बनायेंगे ।

सरपंच प्यारी रावत मण्डावर राजसमन्द ने अवगत कराया कि प्रदेश के सभी सरपंच ग्राम पंचायतों मे होने वाली 5 मार्च की मासिक बैठक कोरम का बहिष्कार भी करेंगे। 8 मार्च को विधानसभा को गांधीवादी तरीके से मौन धारण कर विधानसभा की तरफ कूच करेंगे और विधानसभा का घेराव करेंगे।
इसके बाद भी अगर सरपंचों की मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का बहिष्कार कर उन्हें हराने के लिए प्रचार प्रसार भी करेंगे।
आयोजित बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रोशन अली , जयपुर जिलाध्यक्ष मेहर सिंह धनकड़ , रफीक पठान , सविता मेहता, प्रदेश प्रवक्ता जयराम पलसानिया , प्रदेश मंत्री कुमार सिंह मीणा , चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष गणेश साहू , करौली जिलाध्यक्ष प्रकाश मीणा , संयोजक गोविंद जी लांबा , भीलवाडा जिलाध्यक्ष शक्ति सिंह , अजमेर जिलाध्यक्ष हरिराम बाना , अलवर जिला उपाध्यक्ष मुकेश मंडावर , प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज गुर्जर , नागौर जिलाध्यक्ष श्रवण राम बिजारणिया, ,संदीप सिंह धौलपुर, प्रदेश मंत्री वेद प्रकाश खटीक , दौसा जिलाध्यक्ष विश्राम गुर्जर , जिला उपाध्यक्ष भंवर सिंह , संजय सोनी सचिव अजमेर, धौलपुर जिलाध्यक्ष अर्जुन कुशवाहा , कोटा जिलाध्यक्ष मोइनुद्दीन गुड्डू , झालावाड़ जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह गौड़ सहित सभी जिलों व संभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!