बाटा तिराहे पर आज से हस्ताक्षर अभियान का आगाज

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के शिष्टमंडल ने आज महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त खुशाल यादव से मुलाकात कर उनको स्टेशन रोड व्यापारिक संघ व अन्य के व्यापारियों को एलिवेटेड रोड से हो रही भविष्य की चिंता से अवगत कराया औऱ एलिवेटेड रोड की भुजा को बाटा तिराहे के आगे उतारने के दुष्प्रभावों को विस्तार से बताया। महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व एडवोकेट विकास अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में एक आवश्यक बैठक कर कल 12 बाई 8 का एक बड़ा फ्लेक्स स्टेशन रोड बाटा तिराहे पर लगाकर मुख्यमंत्री के नाम उस पर आमजन व व्यापरियों के हस्ताक्षर महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में कराए जाएंगे। उसके पश्चात उपरोक्त फ्लेक्स व्यापारीगण दलबल के साथ जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम भेंट कर मुख्यमंत्री से बाटा तिराहे के आगे उतरने वाली एलिवेटेड रोड की भुजा को मार्टिण्डल ब्रिज से जोड़ने की मांग करेंगे । इस संबंध में कल दिन में 12 बजे विधिवत रूप से हस्ताक्षर अभियान का आगाज किया जाएगा जिसमें महासंघ की शहरवासियों से अपील है कि वे बाटा तिराहे पर आकर कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना करते हुए अजमेर शहर के हित में अपना सहयोग देवें और फ्लेक्स पर हस्ताक्षर करें। एलिवेटेड रोड को मार्टिण्डल ब्रिज से जोड़ने से अजमेर से भीलवाड़ा, चित्तौड़, ब्यावर, जोधपुर और अजमेर में बाहरी कॉलोनियों से आनेजाने वाले वाहनों को बिना किसी बाधा के सफर कर सकेंगे। आमजन से अपील करने वालों में महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, भगवान चंदीराम, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, प्रवीण जैन, अशोक बिंदल, कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, सुरेश चारभुजा, अनीश मोयल, बालेश गोहिल, बिमल नागरानी, संपत कोठारी, नितिन गर्ग, पुष्पेंद्र पहाड़िया, रमेशचंद जैन, जय गोयल, अरविन्द अग्रवाल, अशोक गांधी, राजकुमार गर्ग, शैलेश गुप्ता, शैलेन्द्र अग्रवाल आदि हैं।

विकास अग्रवाल एडवोकेट
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!