एम एल डी अकादमी व अजमेर थैलीसीमिया सोसाइटी के रक्तदान शिविर में 84 यूनिट रक्तदान हुवा

केकडी 7 मार्च (पवन राठी)
अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसाइटी एवं मिश्रीलाल दुबे एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आज पटेल मैदान स्थित मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी ,केकड़ी में संपन्न हुआ।उक्त शिविर में 84 रक्त दाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया।
अजमेर रीजन थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के महामंत्री ईश्वर पारवानी ने बताया कि उक्त कैंप में बघेरा,काबरिया,सरवाड़ एवं केकड़ी के रक्त दाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में सोशल डिस्टेन्सिंग एवं लॉक डाउन के सरकारी नियमों का सख्ती से पालन किया गया।सोसाइटी को रक्तदान से प्राप्त रक्त का उपयोग 227 रजिस्टर्ड थैलेसीमिक बच्चों के निरंतर रक्त संचरण हेतु किया जावेगा।इस ब्लड डोनेशन कैंप में गब्बर कोरानी,चंद्रप्रकाश दुबे,भंवरलाल तेली,बालमुकुंद,अविनाश दुबे,रामधन गुर्जर, भंवरलाल चौधरी,गणेश प्रजापति,छीतरमल जाट,महेंद्र जाट,अरविंद दुबे,मुकेश शर्मा,किशनचंद्र,विष्णु साहू,सलोनी,जया,निकताशा,भावना दवे,डॉ रोहित सिंह,टेक्नीशियन आमिर,नंदकिशोर,विकास,नर्सिंग स्टाफ मकसूद,परवीन एवं मयंक शर्मा(पी आर ओ) द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
पारवानी के अनुसार अजमेर में क्षेत्रवार स्वैच्छिक रक्तदाताओं से रक्तदान करवाया जाएगा ताकि ब्लड की कमी को पूरा किया जा सके।

error: Content is protected !!