धूमधाम से मनाएंगे श्याम फागण महोत्सव

ब्यावर, 9 मार्च। शहर के फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में विराजित खाटू नरेश का बारहवां फागण महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री श्याम परिवार की ओर से तीन दिवसीय महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। श्री श्याम परिवार की ओर से आगामी 24 से 26 मार्च तक बाबा का भव्य मेला आयोजित होगा। मंदिर प्रमुख कौशिक परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर महोत्सव प्रारंभ किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24 मार्च को दोपहर 12.15 बजे से श्री श्याम अखंड मंगल पाठ होगा। 25 मार्च को प्रात: 8.15 बजे से विशाल कलश व निशान यात्रा एवं दोपहर 1.15 बजे से पंचामृत अभिषेक। इसी दिन रात्रि 8.15 बजे से श्री श्याम परिवार की ओर से भजन संध्या होगी। 26 मार्च को रात्रि 8.15 बजे से विशाल भजन संध्या में जयपुर के गायक अजय शर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। तीनों दिन बाबा का विशेष श्रृंगार कर आकर्षक दरबार सजाया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियों के लिए मंदिर परिसर में बैठक आयोजित कर रुपरेखा तैयार की गई। आयोजन को लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।

error: Content is protected !!