अजमेर । नारी शिक्षा की प्रणेता, देश की प्रथम महिला शिक्षिका एवं महान समाज सेविका सावित्रीबाई फुले जी की पुण्यतिथि पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अजमेर क्लब सर्कल स्थित ज्योतिबा फूले स्मारक पर सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की !
इस अवसर पर पूर्व शिक्षा मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ ने कहा कि सावित्रीबाई ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं उन्हें शिक्षित करने के लिए कई महत्त्वपूर्ण कार्य किए। हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल रजनीश कुमार ओबीसी विभाग के संयोजक मामराज सेन एडवोकेट सम्राट उटडा पूर्व सरपंच घनश्याम सिंह राठौड़ रोहित चौहान भावना चौहान गणेश चौहान सहित कांग्रेश के कई पदाधिकारी आम कार्यकर्ता उपस्थित थे।