आज दिनांक 10 मार्च 2021- नगर निगम कांग्रेस उम्मीदवार वार्ड -76 के समीर भटनागर व गणेष गुवाडी के क्षेत्रवासियों के नेतृत्व में वार्ड 76 जी ब्लॉक गणेष गुवाड़ी में चोरियों पर लगाम कसने के लिए रात्रि गषत लगवाने व किरायेदारो का पुलिस सत्यापन करवाने बाबत् क्रिष्चियनगंज थानाधिकारी डॉ. रविष को ज्ञापन सौपा गया।
समीर भटनागर ने बताया कि वार्ड 76 जी ब्लॉक गणेष गुवाड़ी में पिछले कई माह से लगातार चोरियों की घटना आम बात हो गई है। आये दिन किसी ना किसी के घर में चोरो द्वारा सेंध लगाई जा रही है जिसके चलते गणेष गुवाडी के क्षेत्रवासी काफी परेषान व भयभीत है। साथ ही इस क्षेत्र में जो नये किरायेदार रहने आये है उनका आज तक पुलिस सत्यापना नहीं हो पाया है। इसी के चलते गणेष गुवाडी में चोरियों की घटना को रोकने के लिए रात्रि गषत लगवाने व किरायेदारो का पुलिस सत्यापन करवाने बाबत् क्रिष्चियनगंज थानाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौपा गया।
इस दौरान राजेन्द्र शर्मा, शेखर बेरूपाल, संजय भटनागर, रजत माथुर, सीताराम सिंह, विजयसिंह, मनोहर सिंह, राहुल माथुर सहित क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।