केकड़ी 26 मार्च(पवन राठी) / आज दिनांक 26 मार्च 2021 को मंदिर श्री लक्ष्मीनाथ जी में अग्रवाल महिला मंडल केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में फाग महोत्सव का आयोजन किया गया फाग महोत्सव के दौरान रीटा चौकड़ीवाल मधु अग्रवाल कौशल्या गर्ग रजनी गर्ग द्वारा कई भजनों की प्रस्तुतियां दी गई जिसमें रंग मत डाले रे सांवरिया, सांवरिया बेगा आओ जी, होली खेलेगा आपका गिरधर गोपाल से, ओर कई भजनों की प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम के दौरान फूलों की होली भी खेली गई जिसमें सभी महिलाओं द्वारा राधा कृष्ण पर फूल बरसा कर नृत्य किया गया फाग उत्सव के दौरान सीमा चौधरी ने भी अपने भजनों की प्रस्तुतियां दी कार्यक्रम के अंत में लक्ष्मीनाथ जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में सरोज फतेहपुरिया गायत्री बंसल रीटा चौकड़ीवाल मधु अग्रवाल प्रभा गर्ग कौशल्या गर्ग अलका चौकड़ीवाल रजनी गर्ग अनीता फतेहपुरिया, चंद्रकांता गर्ग एवं कई महिलाएं उपस्थित रही ।