धर्मेश जैनअजमेर शहर के जागरूक नागरिकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज नगर सुधार न्यास के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन के नेतृत्व में आज अजमेर जिले के प्रभारी सचिव भवानी सिंह देथा से मिला और अजमेर में बन रहे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले आनासागर पाथवे व एलिवेटेड रोड की भुजाओं को उतारने के लिए बनाए गए नक्शों पर कड़ा एतराज करते हुए उन्हें आमजन की दृष्टि से व्यवस्थित कर पुनः विचार की मांग की है। जैन ने बताया कि आनासागर के चारों ओर बन रहे पाथवे जिनमें कब्जा कर रखे लोगों की जगह को छोड़कर बनाये जाने की शिकायत की और यह भी आपत्ति की निर्माणाधीन जगह नो-कंस्ट्रक्शन जोन के अंतर्गत आती है जहां आनासागर के आस-पास का क्षेत्र डूब क्षेत्र घोषित किया हुआ है ऐसे में पाथवे बनाकर आनासागर के अस्तित्व को क्यों खत्म किया जा रहा है जिसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जैन ने देथा को विस्तार से बताया कि पाथवे का उपयोग भविष्य में मछली पकड़ने वालों के ही काम में आएगा जिसका आमजन को कोई फायदा नहीं मिलेगा जबकि सरकार स्मार्ट सिटी पर पैसा आमजन की सुविधार्थ खर्च कर रही है। इसके अतिरिक्त पाथवे का जो निर्माण किया जा रहा है वह महावीर कॉलोनी के लेवल के ऊपर किया जा रहा है जिसके कारण उक्त पाथवे बांध का रूप ले लेगा और पानी का सारा बहाव महावीर कॉलोनी व आसपास बने मकानों में घुस जाएगा जिससे हमेशा क्षेत्रवासियों पर खतरा मंडराता रहेगा। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से भी इस विषय पर सकारात्मक बातचीत हुई जिसमें राजपुरोहित ने होली के बाद इस विषय पर जैन के साथ अजमेर शहर व्यापार महासंघ व अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित करने का विश्वास दिलाया। वहीं दूसरी ओर जैन ने बताया कि शहर में बन रहे एलिवेटेड रोड की भुजाओं को लेकर अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में कई दिनों से आंदोलन चल रहा है उसको लेकर भी आ रही परेशानियों की देथा को जानकारी दी। उक्त भुजाओं को गलत तरीके से उतारे जाने से शहर के व्यापारी आंदोलनरत हैं और महासंघ द्वारा भी कई बार प्रशासन को इन भुजाओं को सही तरीके से उतारने के वैकल्पिक सुझाव भी दिए हैं जिसको प्रशासन अनदेखा कर रहा है जिसकी भी जांच कराई जानी चाहिए और आमजन व व्यापरियों के हित में ही एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाना न्यायसंगत है।अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष और प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल ने बाटा तिराहे की भुजा को मार्टिण्डल ब्रिज से जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि उक्त भुजा के बाटा तिराहे के आगे उतारने से लगभग 200 वर्ष पुराने बाटा तिराहे का अस्तित्व खत्म हो जाएगा औऱ व्यापार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा। धर्मेश जैन
पूर्व अध्यक्ष, नगर सुधार न्यास,अजमेर
मो. 9414227510