क्षमतावर्धन प्रषिक्षण का आयोजन

दिनांक 26 मार्च 2021 – हिन्दुस्तान जिंक के वित्तीय सहयोग से ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्था में खुषी परियोजना द्वारा आगनबाड़ी विकास समिति के सदस्यो का एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रषिक्षण का आयोजन जादूगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में किया गया।
यह जानकारी देते हुए पार्षद मनीष सेठी ने बताया कि इस प्रषिक्षण षिविर में जादूगर 1, जादूगर 2, सोलंकी बस्ती, ईष्वर बस्ती, धोबी घाट, सिन्धी बस्ती के विकास समिति के कई लोग शामिल रहे तथा खुषी परियोजना से स्वास्थ्य एवं पोषण पर कार्यरत स्नेहलता सिसोदिया व आ.बा.मित्र रविना मोतियानी व किषमत बानो द्वारा प्रषिक्षण दिया गया। कोविड-19 के चलते हुए कार्यक्रम के दौरान मास्क व सोषल डिस्टेन्सिंग का विषेष ध्यान रखा गया।

(मनीष सेठी)

error: Content is protected !!