अजमेर मंडल ने जीता खिताब

आज दिनांक 26 मार्च 20 21 को अजमेर मंडल खेलकूद संघ के तत्वावधान में आयोजित अंतर मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबले में अजमेर मंडल ने जयपुर मंडल कराते हुए अंतर मंडलीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता दिनांक 24.3. 20 21 से 26.3. 21 तक एडीएसए बास्केटबॉल ग्राउंड पर आयोजित की गई।

Ashok Kumar Chouhan,
Chief Public Relations Inspector
Ajmer Division, North Western Railway.
Mobile 9001196972

error: Content is protected !!