80 हजार से भरा थैला दिन दहाड़े उड़ाया

पीड़ित लाली देवी
केकड़ी 31 मार्च(पवन राठी)केकड़ी में अपराधों का निरंतर बढ़ता ग्राफ पुलिस विभाग के नारे “अपराधियो में खोफ-आमजन में विश्वास”को चिढ़ा रहा नजर आ रहा है।
आज दिन दहाड़े घंटाघर क्षेत्र से लाली देवी निवासी ग्राम रणजीतपुरा का 80 हजार से भरा थैला उचक्कों द्वारा महिला के कपड़ो पर गंदगी लगा उसका ध्यान भटका कर उड़ा लिया गया।यह घटना घंटा घर के पास जूते चप्पल की एक दुकान पर घटित हुई।
महिला बैंक से रुपये निकाल कर जूते चप्पल की दुकान पर खरीददारी करने रुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही केकड़ी पुलीस ने मौके पर पंहुच कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

error: Content is protected !!