अजमेर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया में आ रही बाध्यताओं का त्वरित समाधान करने तथा सरलीकरण कर नागरिकों को राहत दिलाने की मांग के साथ ही शहर में बिगडती कानून व्यवस्था पर शुक्रवार 20 जुलाई को जिला कलेक्टर तथा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया जायेगा।
तय कार्यक्रम के मुताबिक भा.ज.पा. जिलाध्यक्ष रासासिंह रावत के नेतृत्व में शहर जिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मण्डलों के अध्यक्ष तथा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर कार्यालय में एकत्र होकर ज्ञापन देने जायेगें।