रंगपंचमी पर हुवा रंगों का धमाल

केकड़ी 2 अप्रैल (पवन राठी)रंगों के महापर्व रंग पंचमी पर आज जमकर रंगों का धमाल हुवा।पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए कस्बेवासियों ने आज जमकर होली खेली।सभी चाहे युवा हो या बच्चे हो या बुजुर्ग सभी ने जमकर एक दूसरे के गुलाल /रंग लगाकर होली खेली।गत वर्ष कोरोना के कारण लोक डॉउन के कारण कस्बेवासी होली के रंगों का मजा नही ले पाए थे शायद यही इस बार प्रमुख कारण रहा कस्बेवासियों के जमकर होली खेलने का।सुबह से ही बच्चो की टोलियां एक दूसरे को गुलाल/रंग लगानी शुरू हो गई थी यह सिलसिला अपरान्ह तीन बजे तक चलता रहा।इसके बाद रामा श्यामा का दौर प्रारम्भ हुवा जो खबर लिखने तक निर्बाध रूप से जारी है।

error: Content is protected !!