केकड़ी 4 अप्रैल(पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में शीतला सप्तमी आज मनाई जाएगी।इसकी पूर्व तैयारी में रविवार को राँधा पूआ सम्पन्न हुआ।घरों मेंगृहणियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये।शहर में विभिन्न दुकानों पर भी काफी चहल पहल रही।
पुरातन मान्यता के अनुसार सोमवार प्रातः महिलाएं शीतला माता की विशेष पूजा अर्चना कर घर मे सुख समृद्धि की कामनाएं करती है।