केकडी,4अप्रैल(पवन राठी)
लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर स्वर्गीय श्रीमती प्रेम कंवर लोढ़ा धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मानक चंद जी लोढ़ा की पुण्य स्मृति में 4 अप्रैल रविवार को कटारिया विश्रामशाला में लगाया गया। मुख्य अतिथि कपड़ा व्यवसायी प्रदीप लोढ़ा, विशिष्ट अतिथि सम्भागीय अध्यक्ष लायन एस एन न्याति, तहसीलदार राहुल पारीक एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अंतरिक्ष मोहता एवं डॉक्टर अनुदीप कन्गोला थे। अध्यक्षता लायन डॉक्टर बृजेश गुप्ता ने की। लायन एस एन न्याति ने कहा कि मानव सेवा ही सच्चा धर्म है तथा आंख है तो जहान है, नेत्र ज्योति ही जीवन का सुख है। मुख्य अतिथि प्रदीप लोढ़ा ने सबके सफल ऑपरेशन होने की कामना की। प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि 361 रोगियों की जांच कर 152 मरीजो का ऑपरेशन हेतु चयन किया गया। क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन मनोज कुमावत ने बताया कि 138 चयनित मरीजो को कोटा ले जाकर ऑपरेशन करवाकर 6 अप्रेल को 3 बजे केकडी लाया जायेगा। सचिव लायन मुरारी गर्ग ने बताया कि डी डी नेत्र चिकित्सा कोटा के कम्पाउंडर दुर्गेश, अनिल, लोकेश, रोहित, अर्जुन, प्रदीप, एवं प्रवीण ने सराहनीय सेवाएं दी। केम्प के सफल आयोजन के लिए लायन सतीश मालू, लायन पदम राटा, लायन विनय कटारिया, लायन दिनेश गर्ग, लायन जगदीश फतेहपुरिया, लायन अरविंद नाहटा, लायन अनिल दत्त शर्मा, लायन राकेश जैन, लायन विकास माहेश्वरी, लायन दिनेश मेवाड़ा, लायन पुरुषोत्तम गर्ग, लायन विनय पांड्या, लायन अनिल बंसल, लायन भरत माहेश्वरी, लायन अभय बांठिया, लायन राकेश जोशी, लायन जितेंद्र मेवाड़ा, गुमान सिंह, सुखलाल बलाई, देवराज गुर्जर, रामपाल बलाई ने सराहनीय सेवाएं दी।
