सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से अजमेर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग की है।
शैलेश गुप्ता ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारी प्रदेश भर में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में सभी पुलिस थानों में, नगर निगम, नगर सुधार न्यास, परिवहन कार्यालय,आबकारी विभाग, बिजली विभाग, जलदाय विभाग,रेवेन्यू बोर्ड़ आदि में खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। कई लोग डर के मारे इनकी शिकायत भ्रष्टाचार विभाग को नहीं करते हैं।
शैलेश गुप्ता ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगने से। रोजाना बाहरी व्यक्ति (दलाल)जो बिना किसी कार्य के इन विभागों में चक्कर लगाता हो अधिकारियों के एवं उनके पीए के साथ बैठ के बात करता हो। उस कैमरे में सब की रिकॉर्डिंग आ जाएगी। यह दलाल नुमा लोग रोजाना कार्यालयों में बिना काम के चक्कर लगाते हैं और। परिवादी एवं अधिकारी के बीच दलाली का गंदा खेल खेलते हैं। साथ ही
शैलेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि ऐसे भ्रष्ट रिश्वतखोर अधिकारियों की सारी संपत्ति जप्त करते हुए उन्हें सरकारी सेवा से बर्खास्त कर देना चाहिए।
शैलेश गुप्ता ने श्री बीएल सोनी,दिनेश mn साहब का आभार प्रकट किया है कि उनकी सजगता से रोजाना हर जगह भ्रष्टाचार की परतें खुल रही है और भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी गिरफ्त में आ रहे हैं।

error: Content is protected !!