केकडी,1 मई(पवन राठी) / भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत कोविड 19 के भीषण संक्रमण काल में पीड़ित मानवता की सेवार्थ सेवा ही संगठन केकड़ी शहर मंडल द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के ब्लड बैंक में संपन्न हुआ।
शिविर का शुभारंभ सेवा ही संगठन के जिला संयोजक सत्यनारायण चौधरी,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, समर्पण निधि संयोजक मनोज कुमावत के सानिध्य में हुआ। सेवा ही संगठन के केकड़ी शहर संयोजक महेश बोयत ने बताया कि शिविर में 21रक्तदाताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया गया मगर रक्त कोष में पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रहित होने के कारण शेष रहे लोगों के फार्म भरवा लिए व आवश्यकता होने पर रक्तदान हेतु कॉल करके उनको बुला लिया जाएगा। रक्तदान शिविर में सेवा ही संगठन जिला संयोजक सतनारायण चौधरी भाजपा नेता राजेंद्र विनायका, कार्यक्रम संयोजक महेश बोयत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी समर्पण निधि संयोजक मनोज कुमावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सांवरलाल जाट, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष श्रीराम आचार्य, श्रुति काबरा, अमन सोनी, दिनेश वैष्णव, अमन सोनी, धर्मीचंद, अजय राणावत ,पंकज कुमावत, सुरेश मेवाड़ा, सौरभ कुमावत,योगेश शर्मा , आशीष कुमावत सहित कई कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया।