कोविड पेशेंट को 300 पैकेट सुबह शाम घर भेजे जा रहे है।
अजमेर. 05 अप्रेल 2021। स्वामी हिरदराम जी के आशीर्वाद व प्रेरणा से पिछले 10 दिनों से लगातार कोविड पेशेंट को निःशुल्क भोजन जिनके घर सभी मरीज पाॅजिटिव आ गए है व उसके घर पर कोई खाना बनाने वाला नहीं है उसके घर भोजन पैकेट भेजे जा रहे है।
जानकारी देते हुए कंवल प्रकाश ने बताया है कि इस सेवा में आज बुधवार से पूज्य पारब्रह्म ट्रस्ट नवाब का बेडा भी इस प्रकल्प में संयुक्त तत्वावधान में अपनी सेवाएं देंगे। जन सहयोग से रोजाना 300 पैकेट सुबह-शाम मरीजों के घर पर भेजे जा रहे है। अब तक कुल 2100 भोजन पैकेट अजमेर शहर में भेजे जा चुके है।
संस्था के सूरज चंदेल ने बताया कि कोविड मरीजो के लिए उनकी रिपोर्ट व घर का पता 9799128466 पर भेजना होगा, पेशेन्ट के घर तक भोजन स्वच्छ व पैक करके दोपहर का भोजन 12 बजे से 2 बजे तक व रात्रि भोजन सांय 6 बजे से 7ः30 बजे तक निःशुल्क भेजा जायेगा। इसमें स्वामी जी को संदेश है बुढ़ा, बच्चा और बीमार, है परमेश्वर के यार, करो भावना से सेवा इनकी, पाओगे लोक-परलोक में सुख अपार से प्रेरणा लेकर किया जा रहा है। यदि किसी को भी इसमें सहयोग करना है तो मो. 9928390390 पर सम्पर्क व सहयोग कर सकते है।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829़070059