कोरोना वैक्सीन को जीएसटी मुक्त करने की मांग

अजमेर ! इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ के निवर्तमान उपाध्यक्ष डॉ संजय पुरोहित महासचिव डॉ जी. एस बुन्देला एवं अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से पत्र लिखकर कोरोना वैक्सीन को जीएसटी मुक्त करने की मांग की है।

कांग्रेसी नेताओं ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राज्य द्वारा खरीदी जा रही वैक्सीन पर केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी लगा रखी है जोकि इस आपदा में राज्यों पर आर्थिक भार बढ़ा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरेना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अपनी फोटो लगाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं जबकि 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के कोरोना वैक्सीन का खर्चा राजस्थान सरकार उठा रही है !
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि आपदा में भी गैर भाजपाई राज्यों की सरकारों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्होंने केन्द्र सरकार से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समान मानवीय व्यवहार करते हुए राजस्थान सरकार को ऑक्सीजन एवं दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की मांग की है।

इसी प्रकार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र गोयल अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर महासचिव महेश चौहान अशोक बिन्दल आरिफ हुसैन सचिव सागर मीणा मामराज सेन डॉ सतीश शर्मा डॉ सुरेश गर्ग डॉ मंसूर अली आदि में भी केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन से जीएसटी हटाने की मांग की है।

error: Content is protected !!