सेवा में
श्रीमान आयुक्त महोदय,
नगर निगम अजमेर।
विषय:-5मई की निविदा निरस्त करने के संदर्भ में(इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए)
महोदय जी सविनय निवेदन है कि नगर निगम द्वारा लाखों रुपए के गेती, पावडे, तगारी हेतु निविदा आमंत्रित की गई है। महोदय जी ऐसा प्रतीत होता है कि अपने चहेते को उपकृत करने के लिए यह टेंडर निकाला गया जबकि सरकारी गाइडलाइन के तहत अभी कोई भी टेंडर आमंत्रित नहीं किए जा रहे हैं। साथ ही कोरोना महामारी के चलते आम जनता सरकारी विभाग तक नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे में अधिकारी अपने चहेतों को उपकृत करने के लिए गुपचुप रूप से टेंडर निकाल रहे हैं और उन्हें कार्यालय में बुलाकर उपकृत कर रहे हैं।
कृपया करके निष्पक्ष जांच कराई जाए और यह टेंडर निरस्त किया जाए।
धन्यवाद,
शैलेश गुप्ता
अजमेर।
6375920300