उपखंड अधिकारी ने जांची जिला असपताल की व्यवस्थाएं

केकड़ी 6 मई(पवन राठी) / उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने गुरुवार को बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर राजकीय जिला चिकित्सालय मैं स्थित कोरोना टेस्टिंग बूथ, कोविड वार्ड तथा पटेल स्कूल में स्थापित कॉविड केयर सेंटर का मौका मुआयना कर वहां की व्यवस्था ऊपर संतोष प्रकट किया साथी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था रोगियों को महसूस नहीं हो। राजकीय जिला चिकित्सालय में स्थित कोरोना टेस्टिंग भूत पर रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए छाया का इंतजाम कर टेंट लगवाया गया साथ ही कोविड केयर सेंटर में भी शहर में पुलिस द्वारा क्वॉरेंटाइन के लिए भेजे जाने वाले व्यक्तियों के लिए स्थान व उनकी टेस्टिंग की व्यवस्था आदि का मौका मुहाना किया इस दौरान राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ एनसी जैन उप नियंत्रक डॉक्टर डी डी राय सहित चिकित्सालय स्टाफ साथ था।

केकडी में आये 124 पॉजिटिव व 6 का हुआ निधन।

राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ एनसी जैन ने बताया कि गुरुवार को केकड़ी क्षेत्र में 124, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे से 51 ककडी शहर से व 73 ग्रामीण क्षेत्र से है साथ ही चिकित्सालय के कोविड वार्ड में केकडी निवासी 2 व्यक्तियों की,बाजटा निवासी 1पुरुष व उनियारा निवासी 1 महिला,सलारी निवासी 1 महिला तथा बोराड़ा निवासी 1 कोरोना संदिग्ध का आपातकालीन इकाई में निधन हो गया।
डॉ जेन ने बताया कि 18 से 45 आयु वर्ग में 270 के वैक्सीन लगाई गई व 45 से ऊपर आयु वर्ग में 80 के वैक्सीन लगाई गई।

नगर पालिका भी मुस्तेदी से जुटी है राहत व निगरानी कार्यो में
नगर पालिका केकडी द्वारा मल्टीमीडियां व अन्य प्रचार माध्यमो से वेक्सीनेशन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की आमजन में जागरूकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है गुरुवार को कॉमेडी सेंटर सहित विभिन्न कैंटोंमेंट जॉन तथा नगर के प्रमुख स्थानों सहित विभिन्न वार्डों में हिपहॉप क्लोराइड का छिड़काव किया गया इस दौरान सतनारायण चौधरी सहित जनप्रतिनिधियों ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!