अजमेर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में तत्वावधान में अजमेर न्याय क्षेत्रा में आयोजित मेगा लोक अदालत में अब तक 1086 प्रकरणों का निस्तारण किया गया है। मुख्य न्यायायिक मजिस्टेªट एवं प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि आपसी समझाइश से प्रकरणों के निस्तारण होने से लोगों में आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ रहा है, जिससे आशा के अनुरूप परिणाम मिल रहे हैं। अब तक 33 लाख 94 हजार रूपयों के अवार्ड पारित किये गये हैं।