पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. रासा सिंह रावत सर्वदलीय ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की तरफ से आयोजित सर्वदलीय ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा में आज अजमेर से पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता स्व. रासा सिंह रावत को श्रद्धा सुमन जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ प्रियशील हाडा के नेतृत्व में अर्पित किए गए
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि जन नेता खो दिया है सरल स्वभाव के आत्मीयता रखने वाली हर व्यक्ति मिलनसार व अद्भुत प्रतिभा के धनी थे सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व थे निश्चित रूप से आज उनको अपने साथ ना पाकर मन को आघात होता है
डॉ प्रियशील हाडा ने कहा कि कभी किसी कार्य सेवा कार्य या विकास कार्य में कभी उन्होंने अपने हाथ को पीछे नहीं किया हमेशा सेवा के काम में विकास के काम में आगे बढ़ने का काम करते थे कार्यकर्ताओं को जोड़ने की कला की उम्र में स्कूल से सभी कार्यकर्ता दिल से जुड़े हुए थे भाषा की शैली की वजह से अलग पहचाने जाते थे उन्होंने पाँच बार अजमेर का प्रतिनिधित्व किया और आजीवन क्षेत्र के लोगों की सेवा की। उनका निधन समस्त भाजपा परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
पूर्व जिला प्रमुख सत्य किशोर जी सक्सेना उनकी साथ रहते हुए काम किया था हर पक्ष को साथ लेकर चलते थे सरल संहिता के वजह से आकर्षण का बिंदु थे राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर कार्य किया उनका योगदान और निश्चित रूप से नहीं भुलाया जा सकता
मंत्री आर्य समाज चांदराम आर्य ने कहा कि सच्चे मानव की तरह सेवा करते थे शिक्षा के प्रति उनका विशेष ध्यान था जयंती पर फंक्शन को आत्मीयता के साथ मनाते थे उसे जीवन भर नहीं भुला सकते यज्ञ से लेकर प्रकाशन तक हर काम खुद करने में अच्छा महसूस करते थे
जॉइंट सेकटरी दयानन्द बल सदन चिरंजी लाल ने कहा की आर्य समाज को समर्पित व्यक्तित्व के धनी थे रासा सिंह रावत समय के पाबंद सत्संग हो या कोई भी कार्य हमेशा समय पर पहुंचना ही उनकी सबसे बड़ी निश्चित रूप से आगे समाज में उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता
कँवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि का तो उन्हें उनकी बोली उनकी आत्मीयता और उनके इमानदारी के प्रति उनको याद किया जाता है निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी को उनसे शिक्षा लेनी चाहिए कि राजनीति में ऐसे व्यक्तित्व की आज की आवश्यकता है
संचालन भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री व पूर्व उपमहापौर संपत सांखला ने किया और उन्होंने उनके व्यक्तित्व विकास यात्रा पूरी जानकारी दी सादगी,सरल,सौम्य व्यहवार के धनी श्री रासासिंह जी रावत का जिले और प्रान्त के लोगों में विशिष्ट स्थान था, लोकसभा में भी अजमेर व राज्य के हितों को रखकर समाधान कराने व लंबे समय तक सांसद रहने से उनकी अलग ही पहचान थी। प्रबंधक आर्य समाज राजेंद्र कुमार आर्य ने भी अपने विचार रखे
संदीप गोयल
सह मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर शहर
9352004484

error: Content is protected !!