केकड़ी 14 मई,(पवन राठी)
अक्षय तृतीया के उपलक्ष पर –
आज शहर के ही जैन समाज परिवार ने कोरोनावायरस से जूझ रहे देशवासियों के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर कई जगह से परिवारों ने भक्तामर का अखंड पाठ किया | इस आयोजन द्वारा महामारी से समस्त राष्ट्र को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की |कार्यक्रम आयोजक विमल सोगानी,पूर्व पार्षद प्रीतम जैन, पार्षद प्रीति जैन ने बताया कि इस आयोजन में जयपुर, इंदौर,सूरत ,ओमन, नागदा,दिल्ली, भीलवाड़ा, देवली, कोटा,टोडारायसिंह, सोनकच्छ, कोलकाता ,जहाजपुर,केकड़ी सहित अन्य जगह के परिवार भी शामिल हुए |सभी ने बारी बारी से नियत समय पर 12 घंटे का यह अखंड भक्तामर का पाठ सानंद संपन्न किया |
गुणोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर अक्षय तृतीया दान दिवस पर भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की गई
पंडित राहुल एवम दीपेश के सान्निध्य में गुणोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर जैन समाज के श्रद्धालुओं द्वारा गुणोदय क्षेत्र सहित घर-घर में अक्षय तृतीया दान दिवस पर भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की गई। प्रवक्ता धनेश जैन ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कोविड की गाइड लाइन के अनुसार केवल मात्र भगवान का अभिषेक एवं पूजन की गई भगवान आदिनाथ की विशेष शांतिधारा व भगवान आदिनाथ की पूजा अर्चना की गई जैन ने बताया कि क्षेत्र पर अक्षय तृतीया को दान दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने घर-घर में आदिनाथ चालीसा, णमोकार महामंत्र,का पाट किया गया एवम आज क्षेत्र पर भक्तामर स्त्रोत का विधान भी किया गया कोरोना महामारी के चलते गुणोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर आज विशेष शांति धारा की गई जिसमें सभी कार्यक्रम कोविड का ध्यान रखते हुए किए गए गुणोदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र पर अभी क्षेत्र में अभिषेक पूजा पाठ सभी कार्यक्रमों को बन्द किया हुआ है
आज अक्षय तृतीया होने के कारण भगवान आदिनाथ का पूजन एवं अभिषेक जरूरी होने के कारण कोविड का ध्यान रखते हुए किया गया क्षेत्र पर टीकम।जैन गोविंद जैन विनोद मित्तल एवम ओमप्रकाश पीटी आई मौजूद रहे।