दुर्घटना के बाद राजमार्ग पर लगाया जाम

अजमेर। राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पुष्कर से सटे गांव के लिये काल मार्ग बन चुका है। बुधवार सुबह छोटी होकरा निवासी 6 वर्षीय योगेन्द्र रावत अपने घर से बाड़े की और जा रहा था तभी एक ट्रोले ने उसे काल के हवाले कर दिया। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि मासूम बालक के परखच्चे उड़ गये और अंग अंग सड़क पर बिखर गये। एक साल में लगभग एक दर्जन सपूतों को खोने वाले इस गांव के ग्रामीणों का सब्र इस बार पूरी तरह टूट गया और उन्होंने सड़क पर पत्थर डालकर राजमार्ग को जाम कर दिया। राजमार्ग जाम होने से दोनों और वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लग गई। मामले की गंभीरता को देख उपखंड अधिकारी निशु अग्निहोत्री, सीओ ग्रामीण अरुण माचा, पुष्कर तहसीलदार प्रदीप चौमाल और सीआई गोपाल लाल मौके पर पहुंचे। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारीयों ने ग्रामीणों को देर तक समझाइश की लेकिन आक्रोष बढ़ता ही गया। खोरी सरपंच प्रताप सिंह रावत के अनुसार यदि ऐसी घटनाएं शहर में होती हैं तो प्रशासन जल्दी हरकत में आ जाता है लेकिन गांव में दर्जनों दुर्घटना होने के बावजूद मूक दर्शक बनकर बैठा है। ग्रामीणों ने हाथोंहाथ 17 चिन्हित स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग कर डाली। इस पर उपखण्ड अधिकारी निशुअग्हिोत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधीकरण के अधिकारियों से बात कर तुरन्त स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दे डाले तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शान्त हुआ और राजमार्ग को खोल दिया गया। वहीं पुष्कर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।
error: Content is protected !!