अजमेर। मंगलवार देर रात बन्दूक की नोंक पर हुई डकैती से गुस्साए जैन समाज के लोगों ने बुधवार को कलेक्टे्रट पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए अपनी नाराजगी जताई। जैन समाज के लोगों का गुस्सा और बढ़ गया जब कलेक्टर वैभव गालरिया कि उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। गुस्साए लोग एसपी कार्यालय पहुंचे और अपना ज्ञापन देकर नाराजगी व्यक्त की। जैन समाज के लोगों के साथ विधायक वासुदेव देवनानी भी नाराज दिखे और उन्होंने एसपी से मिलकर मामले की जांच कराने की मांग की।