केकड़ी 16 मई(पवन राठी)लॉक डाउन के कारण आज 16 मई तक किराने के व्यापारियों द्वारा स्वेचिक दुकाने बंद रखने का निर्णय लिया गया था।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मध्य नजर आगामी 24 मई तक केकड़ी की समस्त किराने की दुकानें बंद रहेगी।24 मई तक किराने के सामान की होम डिलीवरी हो सकेगी।