केकड़ी 16 मई(पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र में कोरोना का कहर बेरोक टोक जारी है।
जिला अस्पताल प्रभारी डॉ एन सी जैन द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 283 सम्पल्स लिए गए थे जिनसे 71 पॉजिटिव सामने आए है।इनमे से केकड़ी शहर से 38 एवम ग्रामीण से 33 रोगी है।अस्पताल से ठीक होने पर19 रोगियों को छुट्टी दी गई। 35 रोगियों ने होम आइसो लेशन में रहकर कोरोना से जंग जीती।
क्षेत्र में कुल 292 केस अभी एक्टिव है।आज केवल एक कोरोना रोगी ने उपचार के दौरान दम तोड़ा।केकड़ी निवासी 32 वर्षीय अजय को आज कोरोना लील गया।
डॉ जैन ने बताया कि रविवार को फर्स्ट डोज़ 45से 59 आयु वर्ग के 34 लोगो को जबकि60 प्लस आयुवर्ग के4 को लगाया गया।इसी प्रकार दूसरा डोज़ 45से59 आयुवर्ग के 42 को एवम60 प्लस के 11 लोगो के लगाया गया।
18 से44 आयु वर्ग में 162 पुरुषों एवम 118 महिलाओ सहित कुल 280 के लगाया गया।
अस्पताल में भर्ती 26 रोगियों के रेमदिसिवर इंजेक्शन लगाये गए।