नई दिल्ली, जून, 2021 – दिसम्बर, 2021 से अप्रैल, 2021 तक शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) के लिए आयोजित अखिल भारतीय व्यवसाय परीक्षा (एआईटीटी) के परिणाम की घोषणा प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी), कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय (एमएसडीई) ने देश भर में लगभग 15,000 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआइज) में संचालित की जा रही शिल्पकार प्रशिक्षण योजना (सीटीएस) के सत्र 2018 (द्वितीय वर्ष) तथा केवल प्रेक्टिकल और ईडी परिक्षाओं में पूरक परीक्षाएं देने वाले (समेस्टर सिस्टम और 2018 में 1 वर्षीय व्यवसाय पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त) प्रशिक्षणार्थियों के परिणामों की घोषणा कर दी है।
अखिल भारतीय व्यवसाय परीक्षा (एआईटीटी) 2020 परीक्षाएं जिनमें सीटीएस के तहत प्रशिक्षणार्थियों की कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) भी शामिल है, जुलाई, 2020 में आयोजित किए जाने की संभावना थी लेकिन कोविड-19, राष्ट्र स्तरीय लॉकडाउन और कुछ राज्यों में आईटीआई केन्द्र सितम्बर – अक्टूबर 2020 में खुल पाने के कारण इसमें और देरी होती चली गई। इस प्रकार 1600 घंटे के पूर्ण पाठ्यक्रम को पूरा करने हेतु समयावधि को बढ़ाया गया। प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने परीक्षाओं को निम्नलिखित अनुसार निर्धारित एवं संचालित किया:
प्रेक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग विषयों की परीक्षाएं चार चरणों (जैसे नवंबर – दिसंबर 2020, फरवरी 2021, मार्च 2021 (वर्ष 2019 में दाखिला प्राप्त द्वि वर्षीय व्यवसाय पाठ्यक्रम हेतु) तथा अप्रैल 2021 में राज्यों की तैयारी को ध्यान में रखते हुए आयोजित की गई। सिद्धांत पाठ्यक्रम (थ्योरिटीकल पोरशन) परीक्षाएं (व्यवसाय थ्योरी, वर्कशॉप साइंस एवं कैलकूलेशन और नियोजनीयता स्किल परीक्षाएं) चरणबद्ध रूप में (दिसंबर 2020 से अप्रैल 2021 के मध्य तक दो सत्रों के स्थान पर तीन घंटे की अवधि की एक सत्र की कंपयूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) मोड में आयोजित की गई। इस प्रकार के उपाय कोविड परिस्थितियों तथा प्रशिक्षणार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किए गए।
ऐसे प्रशिक्षणार्थी जो किन्ही कारणों से इन परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके को पूरक परीक्षाओं, जो आगामी दो महीनों में / मौजूदा परिस्थितियों के अनुरूप आयोजित की जाएगी, में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
परीक्षा हेतु प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तय की जाने वाली दूरी को ध्यान में रखते हुए आईटीआइज को प्रेक्टिकल और इंजीनियरिंग ड्राइंग विषयों की परीक्षाओं हेतु सेल्फ सेंटर बनाया गया। सीबीटी हेतु सुविधा के मद्देनजर कुछ निजी आईटीआइज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया।
दो वर्षीय व्यवसाय परीक्षाओं में कुल 5,41,123 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए जिनमें से 3,94,576 प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए। इस प्रकार सत्र में उत्तीर्ण (पास) प्रतिशत लगभग 73% रहा। डीजीटी ने शिकायत निवारण तंत्र (एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल) का प्रावधान किया है, जिस पर प्रशिक्षु परिणाम से संबंधित शिकायत दर्ज कर सकते हैं और इसे समय सीमा के भीतर हल किया जाएगा।
परम्परा के अनुरूप दीक्षांत समारोह राज्य स्तर पर आयोजित किए जाते हैं जिसमें संबद्ध आईटीआइज का प्रतिनिधित्व होता है। राज्य निदेशालयों को तद्नुसार दीक्षांत समारोह आयोजित करने का अनुरोध किया जाएगा। देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय कौशल दिवस अर्थात 15 जुलाई को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।