आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन करेगी

आम आदमी पार्टी अजमेर कोरोना काल में दिए गए बिजली के बिल का विरोध करने , कोरोना लॉक डाउन काल के बिजली बिल माफ़ करने की माँग एवं दिल्ली सरकार की तर्ज़ पर राजस्थान में प्रति माह 200 यूनिट फ़्री बिजली की माँग को लेकर महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष कीर्ति पाठक के नेतृत्व में सोमवार दिनांक 14-6-21 को सुबह 11 बजे से सूचना केन्द्र से collectorate तक पैदल मार्च कर व ज़िला कलेक्टर के मार्फ़त प्रदेश के मुख्य मंत्री को एक माँग पत्र सौंप कर अपना विरोध प्रदर्शित करेगी।
विरोध प्रदर्शन में कोरोना प्रोटकॉल का पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाएगा।

मीना त्यागी
ज़िला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी ,
अजमेर , राजस्थान

error: Content is protected !!