कोरोना का फिर खुला ग्रामीण क्षेत्र में खाता-2 हुए रिकवर्ड

केकड़ी 13 जून(पवन राठी)केकड़ी क्षेत्र से विदा हो चुके कोरोना ने अपनी वापसी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र से अपनी पारी की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से कर दी है।
जिला अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को 32 सैम्पलों की जांच में ग्राम जूनिया निवासी 39 वर्षीय पुरुष पॉजिटिव पाया गया है।
पी एम ओ डॉ एन सी जैन ने बताया कि अस्पताल से रविवार को ठीक होने पर एक रोगी को डिस्चार्ज किया गया ।उपचार के दौरान एक रोगी को रेमदिसिवर इंजेक्शन दिया गया। 2 संक्रमितों ने घर मे रहकर ही कोरोना से जंग जितने में कामयाबी हासिल की है। कुल एक्टिव केस भी सिमट कर 7 रह गए है।

error: Content is protected !!