बाड़मेर विधानसभा की सभी ग्राम पंचायत में सुरक्षा किट का वितरण होगा। – राठौड़

मेरा गाँव- मेरी ज़िम्मेदारी अभियान की शुरुआत।

कोरोना महामारी की दूसरी खतरनाक लहर ने बाड़मेर के ग्रामीण क्षेत्र को काफ़ी प्रभावित किया है। पिछले कई दिनों से सरकार द्वारा लगाए गये लॉकडाउन को अब जन सुविधा का ध्यान रखते हुए धीरे-धीरे खोला जा रहा है। कोविड के केसों में काफी कमी आई है, लेकिन कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हमारे द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिये व इससे सुरक्षित रहने का हर सम्भव प्रयास भी निरंतर किये जाने चाहिये।
इन वर्तमान परिस्थितियों को ही देखते हुए कांग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ ने ग्रामीण क्षेत्र में कोविड सुरक्षा किट वितरण अभियान की शुरुआत की है। कोविड 19 वैश्विक महामारी के बीच “मेरा गाँव- मेरी ज़िम्मेदारी” अभियान के तहत युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ पंचायती राज जनप्रतिनिधि, कांग्रेसजनो, युवा साथियों, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बाड़मेर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जरूरतमंद लोगो को कोविड सुरक्षा किट वितरित किए जाएँगे।
कांग्रेस युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया की बाड़मेर विधानसभा में एक सघन अभियान के तहत फेस मास्क, सेनेटाइजर व अन्य सामग्री का गाँव-गाँव ढाणी-ढाणी वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में एक लाख से अधिक मास्क एवं अन्य सुरक्षा सामग्री का वितरण किया जायेगा। इस किट में एक परिवार के लिये पर्याप्त फ़ेस मास्क व सैनिटाइजर है। किट के माध्यम से गांवो में जागरूकता के साथ सतर्कता रखने का संदेश दिया जायेगा व साथ ही कोविड गाइडलाइन की अधिक से अधिक पालना करवाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा। इस बार ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना के काफी केस सामने आये है। विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों द्वारा अब तीसरी लहर आने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। इसलिये हमारी कोशिश होगी कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के हर व्यक्ति तक कोविड से सुरक्षा हेतु बचाव सामग्री पहुंचे।

इस कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व बाड़मेर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नारायण मेघवाल को बनाया गया है।

– देवेंद्र जोशी ( कार्यालय – श्री आजाद सिंह राठौड़, बाड़मेर )

error: Content is protected !!