पार्षद प्रत्याशी वार्ड 76 व युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष समीर भटनागर ने बताया की युवा कांग्रेस अजमेर जिला अध्यक्ष याशिर चिस्ती के निर्देश अनुसार राहुल गाँधी जी के 51वे जन्मदिन पर कोरोना काल के चलते इस बार राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपना जन्मदिन धूमधाम से नहीं मनाने का आग्रह किया था और जन्मदिन के मौके पर जरूरतमंद लोगों की मदद करने की अपील कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की थी।
उसी के मद्देनजर आज युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष समीर भटनागर के नेतृत्व में राजीव गाँधी स्मारक पर पौधा रोपण किया साथ ही पंचशील स्थित कांजी हाउस में गायों को चारा खिलाया व जरूरत मंदों को सूखे राशन के कीट वितरित किये गए |
इस मोके पर सीताराम सिंह, एहसान कुरैशी, संजय भटनागर, मुकेश उपाध्य, हिमांशु माथुर, विशाल सिंह, ज़फर हाश्मी, वाहिद खान अदि उपस्तिथ थे |
समीर भटनागर
पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस वार्ड 76, नगर निगम अजमेर
युवा कांग्रेस उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष अजमेर
7737173717