ज्योति विकास समिति एवं गूंज दिल्ली के सहयोग से आज कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कोटडा वह अजमेर की कच्ची बस्ती क्षेत्र मैं100 विधवा एवं अति निर्धन, विकलांग महिलाओं को, राशन किट वितरित किए।
अजमेर 20 मई 2021 पिछले लगभग दो महीने से लाॅक डाउन की स्थिति को देखते हुए। रविवार परिवार संचालन के लिए रसद सामग्री का वितरण किया गया ।रसद सामग्री वितरण के अवसर पर लोकेश मिश्रा ने बताया कि लोक डाउन होने के जो विधवा औरत की गरीब महिलाएं हैं घरों में जाकर झाड़ू पोछा बर्तन करती हैं कोविड-19 के कारण और लोक डाउन होने से पिछले 2 महीने से रोजगार बन्द होन के कारण आय का साधन नही रहा है इसलिए उनका परिवार चलाना मुश्किल है। ज्योति सेवा समिति के डायरेक्टर रोबिन मार्शल के नेतृत्व में एक किट में दस किलो आटा,दस किलो चावल,दो किलो दाल, 2 किलो साबुत चना,एक लिटर तेल, एककिलो शक्कर,,नमक,सेनेटाईजर का किट,मास्क, सेनेटरी पैड सहित 11 सामग्री।इस अवसर पर रोबिन मार्शल ने बताया कि अब तक ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 2500 लोगो के किट वितरित किये जा चुके है तथा अब आगे पुष्कर में जो कालबेलिया नृत्य और ऊंट की सवारी कराते हैं उन लोगों को300किट प्रदान किये जायेंगे एवं मसूदा क्षेत्र में 180 बच्चे जिनके माता-पिता की कोरोना कॉल में मृत्यु हो चुकी है उन्हें दिए जाएंगे। और लोकेश मिश्रा ने बताया कि संस्था द्वारा हॉस्पिटलों में भी पी पी किट, ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, दवाइयां, मास्क, हाथों के क्लब्स इत्यादि भी दी जा रही है और इस महीने ही ज्योति विकास समिति वह गूंज दिल्लीद्वारा 30 अति निर्धन और विधवा महिलाओं को ₹3000 की नगद आर्थिक सहयोग भी दिलाया गया है।
रोबिन मार्शल डायरेक्टर ज्योति विकास समिति