बढ़ते कदम संस्थान ने “ए”नेगेटिव रक्त उपलब्ध करवाया

केकड़ी 20 जून (पवन राठी)
आज भी बढ़ते कदम संस्थान के सक्रिय प्रयास से व रक्तदान जीवनदान समूह सदारा के सक्रिय कार्यकर्ता आसिप भाई की सजगता से आज राजकीय जिला अस्पताल में भर्ती 2 पैसेन्ट को ब्लड उपलब्ध करवाया गया ।
बहुत ही रेयर ब्लड ग्रुप *ए नेगेटिव* ब्लड ग्रुप जिसे आज सदारा निवासी रक्तवीर रवि चावला ने तुरन्त ही सदारा से केकड़ी पहुच कर सहर्ष भावना से जरूरत मन्द रोगी को अपना ए नेगेटिव ब्लड डोनेट किया ।
साथ ही वाट्सएप्प ग्रुप से जुड़े शिक्षक दिनेश वैष्णव पुरानी केकड़ी ने ब्लड आवश्यकता के मैसेज को पढ़ कर अपना ब्लड डोनेट करने की इच्छा से अपने 2 मित्र के साथ अपना अपना ब्लड ग्रुप जांच करवाने राजकीय अस्पताल पहुंचे ओर इनके अंकल
राष्ट्रीय महासचिव – शिक्षानिधि परमेश्वर टिलावत का ग्रुप ए पोजेटिव ही निकला और परमेश्वर टीलावत ने तुरन्त ही जरूरतमन्द रोगी को अपना ऐ पोजेटिव ब्लड डोनेट किया ।
अस्पताल में भर्ती रोगी के परिजनों ने दोनों रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया और बढ़ते कदम संस्थान को बहुत बहुत धन्यवाद प्रकट किया ।
बढ़ते कदम संस्थान के रक्तदान प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि इस रक्तदान जीवनदान महायज्ञ में पिछले डेड महीने से सक्रिय रूप में मानव सेवा कार्य मे ततपर ह ओर लगभग 80 रोगियों को ब्लड उपलब्ध करवा चुका ह ।।

error: Content is protected !!