सोशल मीडिया और टेलीविजन की दुनिया में हलचल मचाने वाली अनुष्का सेन ने एंटरटेनमेन्ट इंडस्ट्री में अपने सफर की शुरूआत बतौर बाल कलाकार की और काफी शोहरत हासिल की है। उन्होंने एक कलाकार से लेकर एक एंफ्लूएंसर तक ना जाने कितने किरदार निभाये हैं। उनके फैन्स और दर्शक अभिनय को लेकर उनके जुनून, कंटेंट का चुनाव और प्रतिभा देखकर हैरान रह जाते हैं। एक छोटी-सी बातचीत में अनुष्का सेन ने बताया कि कैसे स्नैपचैट पर अपने नये शो ‘व्हॉट’स ऑन माय प्लेट’ के एक चैलेंज ने उन्हें उन दिनों की याद दिला दी जब उन्होंने एंटरटेनमेन्ट की दुनिया में कदम रखा था।
अनुष्का सेन, इस शो में एक बाल कलाकार के रूप में अपने शुरूआती दिनों को याद करते हुये कहती हैं, ‘’व्हॉट’स ऑन माय प्लेट’ का आगे आने वाला एपिसोड मुझे पुरानी यादों में लेकर गया जब मैंने एंटरटेनमेन्ट की दुनिया में बतौर बाल कलाकार अपना सफर शुरू किया था। उस हड़बड़ाहट में, जहां मैं 15 मिनट के अंदर चीज़ स्टिक्स बनाने की कोशिश कर रही हूं, मुझे वो दिन याद आ गये जब मैं बहुत ही छोटी उम्र से जिंदगी के कई सारे मोर्चों पर जूझ रही थी। मैंने बहुत ही कम उम्र से एक्टर के तौर पर अपना सफर शुरू किया था और मैं अपने काम और शूटिंग कमिटमेंट को मैनेज कर रही थी, स्कूल की भागदौड़ और साथ ही इवेंट में भी शिरकत कर थी। इसके साथ ही अपने फैन्स से भी जुड़े रहने की कोशिशों में लगी हुयी थी। मुझे ऐसा लगता है जिंदगी के हर क्षेत्र से जूझने की वजह से मुझमें यह क्वालिटी आयी है, खासकर इस एपिसोड में जहां मुझे बहुत ही कम समय में कई सारी एक्टिविटीज करनी थी। वह बेहद दिलचस्प एपिसोड था और एक स्पेशल गेस्ट भी इस बार मौजूद होंगे। अपने फैन्स और दर्शकों के इस एपिसोड को देखने का मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।‘’