आॅल रिलीफ सोसायटी द्वारा जारी है सेवा कार्य

अजमेर 26 जून 2021 ( ) आॅल रिलिफ सोसायटी व जादूगर फाउन्डेषन के संरक्षक पार्षद नरेष सत्यावना द्वारा जादूगर निवासी सुरेष कुमार को गंाठ के आॅपरेषन हेतु 5000/- नकद व परिवार को खाद्य सामग्री दी गई।
यह जानकारी देते हुए ऑल रिलीफ सोसायटी के संरक्षक पार्षद नरेश सत्यवाना ने बताया जादूगर निवासी सुरेष कुमार जिनके गले के उपर काफी समय से गांठ हो रखी थी जिस कारण इनको काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है जिसका ईलाज मात्र आॅपरेषन ही है। इसी के चलते आॅल रिलिफ सोसायटी द्वारा सुरेष कुमार के आॅपरेषन हेतु 5000/- नकद राषि दी गईं और आगे भी सहायता हेतु आष्वासन दिया गया। साथ ही परिवार को एक माह की खाद्य सामग्री देने का भी वादा किया ताकि आॅपरेषन के वक्त परिवार को किसी तरह की परेषानी का सामना ना करना पड़े।
आॅल रिलिफ सोसायटी आगे भी इसी तरह का सामाजिक सरोकार जारी रखेगा। उक्त कार्य में मुरारी अटारिया का विषेष सहयोग रहा।

(नरेष सत्यावना)
मो. 7023305967

error: Content is protected !!