अवैध बजरी खनन पर कार्यवाही से बजरी माफियाओ में हड़कंप

एक ट्रेक्टर व एक जे सी बी जप्त
=======================
केकड़ी 1 जुलाई (पवन राठी)बघेरा स्थित डाई नदी में गश्त कर रही खनिज विभाग की टीम की नजर अवैध रूप से खनन कर रहे बजरी परिवहन कर्त्ताओं पर पड़ी और विभाग ने जांच के लिए रोका तो एक ट्रैक्टर और जे सी बी ड्राइवर मोके से ट्रेक्टर और जे सी बी को छोड़कर भाग छुटे। इस पर सहायक खनिज अभियंता और उनकी टीम ट्रेक्टर और जे सी बी को जप्त करके केकड़ी पुलिस थाने ले आये।जानकारी के अनुसार खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन कर्ताओ से लगभग तीन लाख रुपये जुर्माने के वसूले जाएंगे।
खनिज विभाग की इस कार्यवाही से बजरी माफियाओ में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!