नयी दिल्ली, 1 जुलाई, 2021 – अग्रणी रीयल एस्टेट टेक्नोलॉजी कंपनी कंपास इंक ने आज घोषणा की कि उसका इरादा अगले कुछ महीनों में कंपास इंडिया डेवलपमेंट सेंटर (आईडीसी) में अपने कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करने का है।
अमेरिका मुख्यालय वाली कंपनी कंपास एक एंड-टु-एंड प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है जो रिहाइशी रीयल एस्टेट एजेंटों को विक्रेता और खरीदार ग्राहकों को असाधारण सेवा प्रदान करने में समर्थ होते हैं। कंपास के इस प्लेटफॉर्म में ग्राहक संबंध प्रबंधन, विपणन, ग्राहक सेवा और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर का एक एकीकृत सुइट शामिल है। ये सभी सेवाएं रीयल एस्टेट उद्योग के हिसाब से तैयार की गई हैं जिससे इस कंपनी का मुख्य ब्रोकरेज सेवाओं का व्यवसाय समर्थ बनता है।
हैदराबाद के वित्तीय जिले में स्थित कंपास आईडीसी अकेला ऐसा टेक्नोलॉजी हब है जिसका परिचालन कंपास अमेरिका के बाहर करती है और यह कंपनी के न्यूयार्क सिटी, सिएटल और वाशिंगटन डीसी स्थित प्रौद्योगिकी केंद्रों के लिए पूरक का काम करती है। कंपास के वैश्विक स्तर पर 850 से अधिक उत्पादों और इंजीनियरिंग पेशेवरों के पूल ने इस कंपनी के कारोबार को बढ़ाने में अहम योगदान दिया है।
कंपास आईडीसी में 200 से अधिक कर्मचारी हैं जिसमें उच्च योग्यता प्राप्त सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उत्पाद टीमें शामिल हैं जिन्होंने वर्ष 2020 की पहली तिमाही में इस सेंटर की शुरूआत से कई क्लाउड आधारित सेवाएं विकसित की हैं। आईडीसी के लिए प्रतिभाओं की नियुक्ति जारी रखते हुए कंपनी का मुख्य ध्यान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), मशीन लर्निंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स, रोबोटिक प्रोसेस ऑटोमेशन और आईओएस एवं एंड्रायड विकास पर है।
कंपास के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जोसफ सिरोस ने कहा, भारत कुछ शानदार प्रौद्योगिकी प्रतिभाओं का केंद्र है और इन प्रतिभाओं में उद्यमशीलता की सोच और कुछ नया करने का जज्बा है जोकि उद्योगों का कायाकल्प करने के लिए जरूरी है। जबरदस्त प्रौद्योगिकी कौशल के साथ ही तेजी से बदलते वातावरण के मुताबिक खुद को ढालने की उनकी क्षमता हमारे जैसे संगठन के लिए उन्हें एक आदर्श उम्मीदवार बनाती है।
कंपास आईडीसी का मुख्य जोर सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और मोबाइल ऐप्स, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, आरपीए और डेटा एनालिटिक्स जैसे क्षेत्रों में विकास की गति तेज करने पर है। इस टीम ने सीआरएम, मार्केटिंग, ग्राहक सेवा, 3डी वर्चुअल टूर आदि में नई खूबियां डालने में अहम भूमिका निभाई है।
सिरोस ने कहा, कंपास आईडीसी का नियुक्ति और विश्वस्तरीय प्रतिभाओं को कंपनी में बनाए रखने का एक शानदार इतिहास रहा है और इस महामारी में भी यह काम जारी रहा। हम स्वतंत्र होकर काम करने के साथ प्रौद्योगिकी नवप्रवर्तक उपलब्ध कराने में विश्वास करते हैं और उद्यमशीलता की सोच को अपनाकर हम इन चुनौतीपूर्ण दौर के बावजूद अत्यधित सक्षम टीम बनाने में समर्थ रहे हैं। हम ऐसे लोगों की तलाश में हैं जो अत्याधुनिक नवप्रवर्तन के जरिये रीयल एस्टेट के भविष्य को आकार देते हुए तेज चलते हैं, बड़े सपने देखते हैं और और अपने करियर को दिशा देने में समर्थ हैं।