पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की कीमतों की बेतहाशा वृद्धि पर लगायें लगाम

प्रदेश राजीव गांधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में लगातार हो रही बेलगाम वृद्धि पर कड़ा रोष जाहिर करते हुए तेल कंपनियों पर शिकंजा कसने की मांग की है। अग्रवाल व गंगवाल ने रोष जाहिर करते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार ने चुनावों के दौरान जनता को महंगाई कम करने के सपने दिखाए थे परन्तु उसके विपरीत पेट्रोल शतक पार कर चुका है और डीज़ल व रसोई गैस के दामों में वृद्धि कुछ महीनों से लगातार हो रही है। डीज़ल की उक्त बेतहाशा वृद्धि से ट्रांसपोर्टेशन व दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुऐं के भाव आसमान को छू रहे हैं जिससे आम नागरिक के बजट का संतुलन काफी बिगड़ गया है जिससे आम जनता का जीवन यापन करना बेहद मुश्किल हो गया है। इस सम्बन्ध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पेट्रोलियम मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि पेट्रोल-डीज़ल व रसोई गैस की इन कंपनियों पर लगाम कसें और आम जनता को बढ़ती महंगाई से निजात दिलाई जाए। अन्तर्राष्ट्रीय बाज़ारों में कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता के बावजूद पेट्रोलियम पदार्थों का लगातार बढ़ना आम जनता के साथ अन्याय है। इस संबंध में गंगवाल व अग्रवाल ने केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि 1973 में जब पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की वृद्धि की गई थी, तब भारत भर में विरोध प्रदर्शन हुए थे और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी भी बैलगाड़ी पर विरोध प्रदर्शन करते हुए संसद पर पहुंचे थे।इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार द्वारा उस समय की गई मामूली वृद्धि पर भी भाजपा सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए देश भर में प्रदर्शन किया किन्तु आज हो रही बेतहाशा वृद्धि पर भाजपा सरकार मौन है। मांग करने वालों में सीए प्रकोष्ठ अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, सोनिया गांधी शहर अध्यक्ष राजकुमार गर्ग, शरद कपूर, प्रह्लाद माथुर, मो. हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, संजय बाकलीवाल आदि हैं।

सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी, सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!