पार्क व जिम का शुभारंभ बुधवार सुबह

केकड़ी 6 जुलाई, / नगर पालिका केकडी द्वारा प्रस्तावित सार्वजनिक उद्यान,ओपन जिम, का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा की प्रेरणा से पालिकाध्यक्ष कमलेश कुमार साहू द्वारा आज किया जाएगा।
पालिका अधिशासी अधिकारी भरत सिंह ने बताया कि पालिका अध्यक्ष द्वारा नगरपालिका के सामने अवस्थित राजकीय महात्मा गांधी पायलट विद्यालय के पीछे, पटेल मैदान के पास खसरा संख्या 4161, 4162 एवं 4200 में रिक्त पड़ी नगरपालिका की भूमि (कुल क्षेत्रफल 1.14 हैक्टेयर) पर सार्वजनिक उद्यान के सौन्दर्यकरण कार्य का शिलान्यास प्रातः 10.30 बजे किया जायेगा।
नगरपालिका क्षेत्र केकड़ी में पिछले लम्बे समय से सार्वजनिक उद्यान की मांग आम जनता द्वारा की जा रही थी। इसी क्रम में नगरपालिका द्वारा समयबद्ध रूप से आगामी वर्षा काल को देखते हुए खसरा संख्या 4161, 4162 एवं 4200 में रिक्त पड़ी नगरपालिका की भूमि पर सार्वजनिक उद्यान के निर्माण हेतु राशि 121.80 लाख रूपये की डीपीआर तैयार करवाई गयी। उक्त डीपीआर में सार्वजनिक उद्यान में चार दीवारी, केन्टीन, ओपन जिम, फव्वारा, शौचालय, गार्ड रूम, सेल्फी पाॅईन्ट, फुटपाथ व पार्किंग, विद्युत पोल व लाईट सम्बन्धित कार्य एवं आवश्यक उद्यानिकी विकास कार्य शामिल किये गये है।
आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुये नगरपालिका का प्रयास रहेगा कि 3 माह के भीतर-भीतर यह उद्यान तैयार करवाया जाकर आम जनता के उपयोग हेतु प्रारम्भ किया जा सके। उक्त उद्यान में विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के लिये अलग-अलग व्यवस्थाएं की गयी है जैसे कि योगा पाइन्ट, बच्चो के लिये किड्स जोन, युवा वर्ग के लिये ओपन जिम एवं सेल्फी पाइन्ट।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान सभी पार्षदगण एवं नगरपालिका प्रशासन की उपस्थिति में कोरोना गाइडलाइन की पालना की जायेगी।

error: Content is protected !!