लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में लायंस क्लब अजमेर आस्था कर रहा हैं लगातार सहयोग
—————————————
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट के सहयोग से बीमारी से पीड़ित जमीरुदीन पुत्र श्री अयाजुद्दीन निवासी कमानी गेट अजमेर जिसका स्वास्थ लगातार खराब है व जीवन के लिए संघर्ष कर रहा हैं का आज लगातार पांचवी बार डायलासिस करवाकर लगातार सहयोग किया गया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि इस रोगी का पारस यूरोलॉजी एवम मल्टीस्पेशलिटी होस्पिटल हरीभाऊ उपाध्याय नगर में डायलासिस करवाकर सहयोग प्रदान कराया जा रहा हैं
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक अजमेर के संस्थापक व क्लब के सेवाभावी क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट के संयोजन में वर्षभर निम्नवर्ग के व्यक्तियों का फ्री डायलासिस करवाकर सहयोग किया जाएगा इस कार्य मे कोई भी व्यक्ति अथवा सामाजिक सहयोग करना चाहे तो वो लायन कर्णावट 9414002779 से सम्पर्क कर सकता हैं
क्लब के जन सम्पर्क अधिकारी लायन अतुल पाटनी ने बताया कि आज हुए डायलासिस में जैन सोशियल ग्रुप क्लासिक के कार्यो के सहयोगी श्री उमराव मल जी बोहरा का सहयोग रहा
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव