-भाजपाइयों में खुशी की लहर, कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाइयां, मनाया जश्न
देवनानी ने कहा कि यादव के मंत्री बनने से अजमेर में विकास को पंख लगेंगे। यादव अजमेर ही नहीं, राजस्थान की सभी स्थितियों-परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसलिए उनके मंत्री बनने का लाभ राजस्थान को भी मिलेगा। देवनानी ने उम्मीद जताई कि चूंकि यादव के पास विकास का विजन है, इसलिए वे अजमेर के चहुंमुखी विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।
देवनानी ने कहा है कि यादव हमेशा से पार्टी के प्रति पूरी तरह निष्ठावान रहे। उन्हें पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी सौंपी, उसका उन्होंने बखूबी निर्वहन किया। वे कुशल रणनीतिकार भी माने जाते हैं। यही कारण है कि जब-जब भी उन्हें पार्टी की ओर से किसी राज्य का प्रभारी बनाकर भेजा गया, वहां पार्टी ने जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाई। यादव हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के भरोसेमंद लोगों में से एक हैं। फिलहाल वे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और गुजरात के प्रभारी भी हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं।
देवनानी ने कहा कि यादव का छात्र जीवन अजमेर में ही बीता और उन्होंने अजमेर को अपनी कर्मस्थली बनाया। यहीं से वे छात्र राजनीति करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय हुए और देखते ही देखते अपने व्यवहार, कार्यशैली और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण राष्ट्रीय राजनीति में अच्छी-खासी जगह बना ली, अनेक महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन करने लगे। उन्होंने कहा कि यादव का कैबिनेट बनना अजमेर के लिए बहुत ज्यादा गर्व और सौभाग्य की बात है। हालांकि इससे पहले स्व. सांवरलाल जाट भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे, लेकिन राज्यमंत्री बनाए गए थे। संभवतः अजमेर को पहली बार कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रतिनिधित्व देने वाले यादव पहले भाजपा नेता हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में यादव राजस्थान के सह प्रभारी थे और तब भाजपा को 200 में 164 सीटें मिली थीं। यादव की राजस्थान की राजनीति व मुद्दों पर मजबूत पकड़ है।
भाजपाइयों ने मनाई खुशी, बांटी मिठाइयां
यादव के केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद खुशी से झूमे भाजपाइयों ने कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। इनमें शहर भाजपा के महामंत्री रमेश सोनी, उपाध्यक्ष आनंदसिंह राजावत, सीताराम शर्मा, सुलोचना शुक्ला, जयकिशन पारवानी, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, राजकुमार ललवानी, राजेश शर्मा, भारती श्रीवास्तव, राहुल जयसवाल, दीपेंद्र लालवानी, महेंद्र जादम, प्रकाश बंसल, ज्ञान सारस्वत, अजय वर्मा, मनोज मामनानी, सुभाष जाटव, राजकुमार साहू, जे.के. शर्मा, राजेंद्र राठौड़, गंगाराम सैनी, रमेश चैलानी, रूबी जैन, अतीश माथुर, वीरेंद्र वालिया, धर्मेन्द्रसिंह चैहान, धर्मेश जैन, अरविंद यादव, श्रीकिशन सोनगरा, अनीश मोयल, रचित कच्छावा, संदीप गोयल, शफीक खान आदि शामिल रहे।
मिट्ठनलाल का चैक में नई पाइप लाइन डालने के कार्य का देवनानी ने किया शुभारंभ
अजमेर, 7 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने बुधवार को मिट्ठनलाल का चैक, पुरानी मंडी से लेकर नला बाजार में रामद्वारा गली तक डाली जाने वाली पाइप लाइन के कार्य का शुभारंभ किया। इस पर करीब 20 लाख रूपए की लागत आएगी।
इस क्षेत्र में पाइप लाइन करीब 30 साल पुरानी थी, जो क्षतिग्रस्त हो गई थी। इससे क्षेत्र के लोगों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पाता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी। अब नई पाइप लाइन डलने से उनकी इस समस्या का समाधान हो जाएगा। नई पाइन लाइन डालने के लिए क्षेत्रवासी भी लंबे समय से मांग कर रहे थे। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद अशोक मुद्गल, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेश गोयल, विजय कचैलिया, परमजीत, संदीप कुमार, प्रहलाद वर्मा आदि भी मौजूद रहे।