अजमेर 07 जुलाई। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीनियर सैकण्डरी की शेष रही प्रायोगिक परीक्षाओं को आयोजित करने की अन्तिम तिथि शनिवार 10 जुलाई तक बढ़ा दी है। प्रदेश के कई विद्यालय प्रधानों ने बोर्ड से आग्रह किया था कि परीक्षार्थी संख्या अधिक होने के कारण बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षा आयोजित कराने की पूर्व में निर्धारित अन्तिम तिथि 08 जुलाई तक परीक्षा कराना संभव नहीं है। बोर्ड ने इस संबंध में सकारात्मक रूख रखते हुए प्रायोगिक परीक्षा आयोजन हेतु 02 दिन की वृद्धि करने का निर्णय लिया। बोर्ड ने सभी विद्यालय प्रधानों को निर्देशित किया है कि प्रायोगिक परीक्षाओं के प्राप्तांक आवश्यक रूप से 10 जुलाई तक बोर्ड पोर्टल पर अपलोड कर दे।
बोर्ड के सचिव -अरविन्द कुमार सेंगवा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए विद्यालयों द्वारा बोर्ड पोर्टल पर निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन अंक अपलोड करने की अन्तिम तिथि में भी बढोतरी की गई है। कुछ विद्यालयों को तकनीकी कारणों से बोर्ड पोर्टल पर प्राप्तांक अपलोड करने में हो रही देरी को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 12 हेतु 10 जुलाई तक तथा कक्षा 10 हेतु 15 जुलाई तक अन्तिम तिथि बढ़ाई गई है। पूर्व में कक्षा 10 के लिए अन्तिम तिथि 12 जुलाई और कक्षा 12 के लिए 07 जुलाई थी।
उप निदेषक (जनसम्पर्क)