दिनांक 7.07.2021। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख की अध्यक्षता मंें आयोजित की गई अधीनस्थ विभागों की समीक्षा बैठक एवं जनसुनवाई। बैठक में श्री गौरव सैनी (प्।ै), मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, डाॅ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्रीमति अंजना शुभम् जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक, अजमेर, श्री हेमंत स्वरूप माथुर, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती पुष्पा सिंह जिला आयोजना अधिकारी, श्रीमती आरती यादव, अतिरिक्त निदेषक (कृषि), श्री रजत गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी, श्री संजय जैन सहायक अभियंता (जल संसाधन) एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख, जिला परिषद अजमेर ने जिला परिषद अधीनस्थ विभागों की योजनाओं की समीक्षा। जिला प्रमुख द्वारा उपनिदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजनान्तर्गत ऐसे प्रकरण जिनमें माता-पिता या माता-पिता में से एक या अन्य की मृत्यु कोविड से हुई हो, एवं ऐसी महिलाऐ जिनके पति की मृत्यु कोविड से हुई हो, को अधिक से अधिक योजना का लाभ सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। जिला प्रमुख ने जिले समस्त अधिकारीयों को यही निर्देष दिये की कोविड महामारी में जो भी जनहानि हुई है और जिनके साथ हुई है को हमारी संवेदनास्वरूप हमारे कार्यो के तहत पहुचनी चाहिए। इससे लिए हमें निचले स्तर से जितना अधिक हेा सके पात्र परिवारों का चयन कर, उन्हें योजना का लाभ दिलाना सुनिष्चित करना चाहिए।
इसी प्रकार जिला प्रमुख महोदय ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को भी षिक्षको के स्थाईकरण प्रकरणों की कार्रवाही शीघ्रताषीघ्र पूर्ण कर प्रस्तुत करने के निर्देष प्रदान किये है।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणांे को निस्तारित करने के दिये निर्देष
जिला प्रमुख ने जनसुनवाई में आये हुये विभिन्न प्रकरणो के त्वरित निस्तारण के लिये अधिकारियों को दिये निर्देष। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) जिला शाखा अजमेर ने जिला प्रमुख को ज्ञापन प्रस्तुत कर अपनी समस्या से अवगत कराया जिसमें बताया कि राजस्थान सरकार एवं मुख्य सचिव, राजस्थान सरकार ने राजस्व मण्डल के विघटन का निर्णय लिया है। सरकार के निर्णय से ना केवल बोर्ड के अधिकारियो/कर्मचारियों का पदस्थापन छिन्न-भिन्न होगा बल्कि देष के प्रथम ग्रहमंत्री स्व. श्री वल्लभ भाई पटेल द्वारा 30 मार्च 1949 एवं 1 नवम्बर 1956 के समझौते व प्रारूप का भी उल्लंघन होगा। इसलिए इस विघटन को अपास्त किया जावें। इस संबंध में जिला प्रमुख द्वारा ज्ञापन को तत्काल ही स्वंय की अभिषंषा सहित मुख्यमंत्री को अग्रेषित कर दिया गया है। ग्रामवासी ग्राम पंचायत नरवर, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने अवगत कराया कि ग्राम मानपुरा में देवकरण जी के मकान से तेजमल जी के मकान तक सीसी ब्लाॅक रोड का कार्य चल रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। 3 माह पहले नाली निर्माण का कार्य भी करवाया गया जिसमें भी ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई जिससे गन्दे पानी की निकासी सुचारू रूप से नही हो पा रही है। ग्रामवासियो द्वारा कई बार सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, व तकनीकी अधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके संबंध में आज तक कोई कार्यवाही नही की गई। ग्रामवासियों ने जिला प्रमुख के समक्ष उपस्थित होकर समस्या का निस्तारण करने हेतु निवेदन किया है। जिस संबंध में जिला प्रमुख ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर को प्रकरण में आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये। अविनाष कुमार नामा पंचायत समिति सदस्य वार्ड 19, पीसांगन ने अवगत कराया कि पीसांगन तहसील के गांव लीडी में पानी की सप्लाई नहीं के बराबर हो रही है। कभी 8 दिन में तो कभी 10 दिन में पानी की सप्लाई की जा रही है। जिससे गांव वालो के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। अविनाष नामा ने यह भी अवगत कराया कि गांव मे कई जगह पाईप लाईन में लीकेज हो रखा है। जिससे पानी की सप्लाई के समय पानी काफी व्यर्थ बह जाता है। लीडी में लगभग 200 अवैध जल कनेक्षन हो रखे है। जिसके बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है। अविनाष नामा ने इन सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला प्रमुख से निवेदन किया। इस संबंध में जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं इंजीनियरिंग विभाग, अजमेर को इन सभी समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देष प्रदान किये। बीना देवी शर्मा ने अवगत कराया कि देवनारायण छाात्रावास के पीछे जनाना हाॅस्पिटल रोड पर इनका प्लाॅट है जिसमें एक विद्युत पोल लगा हुआ है। अब वह उस प्लाॅट पर मकान बनाना चाहती है जिस संबंध में प्रार्थीया ने मदार स्थित एवीवीएनएल के दफ्तर मे अधिकारियो से निवेदन किया तो प्रार्थीया को पोल हटाने की एवज में 9 लाख रूपये का भुगतान करने को कहा गया जो प्रार्थीया के लिये काफी बड़ी राषि है जिसे देने में प्रार्थीया असमर्थ है। बीना शर्मा ने जिला प्रमुख से विद्युत पोल हटाने हेतु निवेदन किया जिसके संबंध में जिला प्रमुख ने अधिक्षण अभियंता, अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, ग्रामीण को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देष प्रदान किये।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय से संबंधित 04, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित 3, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 1, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 04, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 02, सामाजिक अधिकारीता विभाग से संबंधित 07, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित 01 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
दीपक कादीया
7737597589