*जगह मिलने पर साइड दी जाएगी*…..

– *भीलवाड़ा में कोरोना वैक्सीन का भी यही हाल , टीके खत्म,इन्तज़ार चालू*

सुशील चौहान
भीलवाड़ा। “कोरोना मैनेजमेंट का रोल मॉडल भीलवाड़ा” अब “एक नई अवस्था” से जूझ रहा है। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जरूरी बताया जा रहा कोरोना वैक्सीन का तीन दिन से *स्टॉक खत्म* है। लिहाजा *झुमला* यही चल निकला है कि जैसे *रोड पर जगह मिलने पर साइड दी जाएगी* वैसे ही कोरोना वैक्सीन के मामले में कहा जाने लगा है कि *वैक्सीन आने पर लगा दी जाएगी*। पहले लोग वैक्सीन से कतरा रहे थे तो *मनुहार* करके टीके लगाए जा रहे थे लेकिन जब *लोग जागे* ओर टीका लगाने के लिए *कतार में लगे* तो *वैक्सीन का स्टॉक खत्म* ही गया। बड़ी अजीब स्थिति बन पड़ी है पहले “माल” था तो “ग्राहक” नहीं औरअब “ग्राहक” है तो “माल” नहीं। ये जुमले इन दिनों काफी सुनाई दे रहे है। टीके के लिए *बामुश्किल जागरूक* हुई जनता को अब टीको के लिए घंटो इंतज़ार करना पड़ रहा था जो अब दिनों तक जा पहुँचा है।अब और कितना इंतज़ार , यह सवाल जब वैक्सीन प्रभारी डॉ संजीव शर्मा से किया तो उनका कहना था कि टीके खत्म है और कब आएंगे और कब कहाँ कितने ओर ओर कब तक लगेंगे । कुछ कहा नहीं जा सकता। अब जब *टीके* को ही इस *महामारी* से बचाव का सबसे बड़ा *हथियार* बताया जा रहा है और *रोल मॉडल* रहे भीलवाडा में तीन दिन से टीके नहीं लग रहे तो अन्य *ठिकानों* के लिए क्या कहें? वैसे भी रॉल मॉडल भीलवाड़ा में कोरोना से बचाव के तीन साधनों मास्क, सेनेटाइजर ओर सोशल डिस्टेंस व्यवस्था को जमकर *ठेंगा* दिखाया जा रहा है। नियमों की पालना कराने वाले भी *मस्त* है और करने वाले तो उससे भी ज्यादा। अब ऐसे में कोरोना की *तीसरी लहर* का मुकाबला किस तरह कर पाएंगे? कोई बताने वाला नहीं है। लोग भी लापरवाह हो गए हैं। प्रशासन व पुलिस भी मौन हैं। थानों के सामने और सरकारी विभागों में जमकर सोशल डिस्टेंस को धता बताया जा रहा हैं। हा राजनीतिक दल तो भूल गए हैं कोरोना भी कोई बीमारी हैं। उनके कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंस तो लगभग छूमंतर हो गई हैं। बस नेताओं व कार्यकर्ता में फोटू खिंचवाने की होड़ मची हैं। उन्हें सोशल डिस्टेंस से कोई लेना देना नहीं बस समाचार पत्र व सोशल मीडिया पर में उनकी फोटू दिखनी चाहिए। मान जाइए वरना फोटू पर माला चढ़ने में देर नहीं लगेगी? अभी वैक्सीन हैं नहीं, बस मास्क,सेनेटाइजर और दो गज की दूरी ही बचाव का साधन हैं। इसलिए वैक्सीन आने तक सावधान रहे सुरक्षित रहे।
– *सुशील चौहान -*
– *98293 03218*
– *स्वतंत्र पत्रकार*
– *पूर्व उप सम्पादक, राजस्थान पत्रिका*
– *वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेस क्लब ,भीलवाड़ा*
– *sushilchouhan953@gmsil.com*

error: Content is protected !!